दिव्यांग दिवस पर खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

धौलपुर। विश्व दिव्यांगजन दिवस जनपद में तीन दिसंबर को मनाया जाएगा।
दिव्यांग दिवस के मौके पर खेलकूद प्रतियोगिता तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों
का आयोजन होगा। शुक्रवार को दिव्यांग दिवस की तैयारियों के संबंध में
कलक्ट्रेट में आयोजित बैठक में मंथन किया गया। इस मौके पर जिला कलक्टर
राकेश कुमार जायसवाल ने कहा कि दिव्यांग दिवस का विषय दिव्यांग लोगों के
समावेशी, समान और सतत विकास को सशक्त करने पर केंद्रित है। इसलिए
दिव्यांग दिवस पर कला प्रदर्शनी, खेल प्रतियोगिताओं तथा विभिन्न
कार्यक्रमों के द्वारा दिव्यांगों के प्रति जागरूकता फैलाने की कोशिश
करें। दिव्यांग दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों में अन्य संस्थाओं को
जोडऩे के प्रयास किए जाएं। आयोजन में जिले के समस्त राजकीय विद्यालयों
में अध्ययनरत दिव्यांग छात्र-छात्राओं को भाग लेने के लिए प्रेरित करें।
समग्र शिक्षा अभियान के अपर परियोजना समन्वयक मुकेश कुमार गर्ग ने बताया
दो व तीन दिसंबर को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महाराणा धौलपुर में
कक्षा एक से 12 तक के राजकीय विद्यालयों के दिव्यांग विद्यार्थियों हेतु
विभिन्न खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। आयोजन
में दिव्यांगों हेतु एकल नृत्य, चित्रकला, कुर्सी दौड, विचित्र वेषभूषा,
खो-खो, रस्साकसी, चम्मच दौड एवं जलेवी दौड आदि विविध प्रतियोगिताऐं
आयोजित की जाएंगी। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी
शिवचरन मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. गोपाल गोयल,
मयूरी विशेष मंदबुद्धि विद्यालय के व्यवस्थापक डा. राधेश्याम गर्ग, जिला
शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कृष्णवीर सिंह एवं सहायक निदेशक समाज कल्याण
अधिकारी रामरज मीणा सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।