धौलपुर जिले में एक भी बच्चा टीकाकरण से वंचित ना रहे : जयसवाल

धौलपुर। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक का आयोजन सोमवार को जिला कलक्टर


राकेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में जिला कलक्ट्रेट सभाकक्ष में किया
गया। बैठक में नि:शुल्क जांच योजना, नियमित टीकाकरण कार्यक्रम, मौसमी
बीमारियों, मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना तथा नीति आयोग के आशान्वित
जिला कार्यक्रम सहित अन्य गतिविधियों की प्रगति पर भी चर्चा की गई। जिला
कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने जिले के राजाखेड़ा सीएचसी, बसईनवाब,
चितौरा, गोपालपुरा, जाटौली आदि चिकित्सा संस्थानों पर कम रिपोर्ट पाए
जाने पर सुधार के निर्देश प्रदान किए। बैठक में दो दिसंबर से शुरू हो रहे
संघन मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम के दौरान जिले में निर्धारित लक्ष्य
निश्चित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टीकाकरण
से जिले का एक भी बच्चा वंचित ना रहे। उन्होंने कहा कि दूरस्त गांव,
ढाढिय़ों, कच्ची बस्तीयों, ईट भट्टों पर कार्य करने वाले श्रमिक तथा
मजदूरों के बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण किया जाना सुनिश्चित करें। बैठक
के दौरान सीएचसी बसेड़ी इंचार्ज डा. राजेश मित्तल एवं पीएचसी झिरी
चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डा. सचिन सिघंल को बिना अनुमति के बैठक में
उपस्थित नहीं होने तथा 12 सप्ताह पूर्व गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण की कम
प्रगति होने पर 17 सीसी के तहत कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश
दिए। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद शिवचरन मीणा तथा मुख्य
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. गोपाल प्रसाद गोयल सहित जिला एवं खंड
स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।