अधिकारियों में मचा हडकंप....कार्रवाई का दिखावा....
डीएम ने दिए प्रभावी कार्रवाई के निर्देश
धौलपुर। धौलपुर-बाडी रोड पर अवैध चंबल रेता ले जा रही एक ट्रेक्टर ट्राली
द्वारा निजी बस को टक्कर मारने के हादसे में चार लोगों की मौत के बाद में
चंबल रेता की अवैध निकासी एक बार फिर से सुर्खियों में है। हादसे के बाद
में जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बुधवार शाम को चंबल रेता की
निकासी से जुडे पुलिस,वन विभाग,खनिज विभाग,सेल टैक्स एवं परिवहन सहित
अन्य विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर चंबल रेता की निकासी पर लगाम
लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में शासन और सरकार
गंभीर है। चंबल रेता की निकासी के विरुद्व प्रभावी कार्रवाई अमल में
लाएं। इस कार्य में कोताही बर्दास्त नहीं होगी। इसके बाद में अधिकारियों
में हडकंप मचा हुआ है। बैठक के तुरंत बाद में वन विभाग के अधिकारियों ने
चंबल रेता की निकासी वाले रास्तों को चिन्हित करने के लिए चंबल क्षेत्र
का दौरा किया। अब सवाल यह उठता है कि वन विभाग के अधिकारी क्या जिला
कलक्टर के आदेशों का इंतजार कर रहे थे? और जब चिन्हीकरण की प्रक्रिया ही
अब शुरू की है,तो कार्रवाई कब तक होगी? इसके अलावा अन्य विभागों के
अधिकारी भी अपने अपने स्तर पर चंबल रेता की निकासी पर रोकथाम के लिए जुट
गए हैं। अब देखना है कि विभिन्न विभागों की यह कवायद चंबल से अवैध रेता
की निकासी की रोकथाम में कितनी कारगर हो पाती है।