डीएम जायसवाल मनिया पहुंचे, नाला निर्माण कार्य का लिया जायजा

नाला निर्माण से जनता को हो रही परेशानी से शीघ्र निजात दिलाए : जायसवालडीएम मनियां पंहुचे,नाला निर्माण कार्य को देखा


धौलपुर। जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल गुरूवार को मनियां पंहुचे।
उन्होंने आगरा मुंबई नेशनल हाईवे पर मनियां में चल रहे नाला निर्माण
कार्य का जायजा लिया तथा इस संबंध में एक बैठक लेकर अधिकारियों को आवश्यक
दिशा निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने पाथ इंडिया कंपनी के ठेकेदार को
निर्देश देते हुए कहा कि मनियां से गुजरने वाले नेशनल हाईवे के रख-रखाव
के लिए हुए समझौते के तहत उसकी साफ-सफाई एवं यातायात व्यवस्था में किसी
प्रकार की कोताही बर्दाशत नहीं की जाएगी। नाला निर्माण का कार्य गुणवत्ता
पूर्ण होना चाहिए। उन्होंने पाथ इंडिया कंपनी एवं नेशनल हाईवे अथॉर्टि ऑफ
इंडिया के पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मनियां कस्बे से
गुजरने वाले हाईवे के समस्या समाधान में अधिक समय नहीं लगना चाहिए।
उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि नाला निर्माण कार्य की प्रतिदिन प्रगति
से अवगत कराना सुनिश्चित करें। नाला निर्माण से आम जनता को हो रही
परेशानी से शीघ्र निजात दिलाई जाए। आम जनता के जीवन से खिलवाड़ बर्दाशत
नहीं किया जाएगा। अपनी व्यवस्थाओं में सुधार करना सुनिश्चित करें। नाला
निर्माण में आ रहे विद्युत पोलों को एनएचआई के ठेकेदार को निर्देश देते
हुए कहा कि अधीशाषी अभियन्ता विद्युत एवं पीडब्ल्यूडी से मिलकर 2 दिसंबर
तक हटाना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिशाषी अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण
विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि नेशलन हाईवे ऑर्थिटी द्वारा की गई
अव्यवस्थाओं का नोट तैयार किया जाना सुनिश्चित करें। बैठक के उपरान्त
उन्होंने नेशनल हाईवे ऑर्थिटी द्वारा कराए जा रहे नाला निर्माण कार्य का
अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर उपखंड अधिकारी धौलपुर
आशीष श्रीवास्तव एवं तहसीलदार भगवत शरण त्यागी सहित अन्य अधिकारी एवं
आमजन उपस्थित रहे।